विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध ट्रॉफियां | Today Current Affairs | सामान्य ज्ञान | इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? मैं आशा करता हु कि आप सब कुशल एवं मंगल में होंगे| आपका हमारी वेबसाइट : mpscias.blogspot.com . जैसा की आप सब को पता है की mppsc  के पेपर नज़दीक हैमें आशा करता हु आप सभी की तैयारी ज़ोर - शोर से चालू होगी| और अगर आपकी तैयारी अच्छे से नहीं भी हुई तो घबराइए मत हमारी वेबसाइट पे आपको हर तरह के उपयुक्त notes and pdf फाइल उपलब्ध करा दी जाएंगी | और अगर आपकी तैयारी पूरी भी है तो हम आपकी तैयारी को अपने नोट्स द्वारा और भी ज्यादा मज़बूती प्रदान करेंगे| कृपया हमारी वेबसाइट को subscribe  करें एवं हर रोज़ हमारी वेबसाइट पे विजिट करें| हमें आशा है की आपका विजिट बिल्कुल भी वियर्थ नहीं होगा| 

By- अर्जुन गुप्ता 

 

तो आज दिनांक :- 15-03-21 को में आपके लिए current affairs of todayStatic GK Important Questionsvision Ias current affairs and speedy current affairsजो की पेपर के नज़रिये से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इसके आलावा में रोज़ की तरहै Daily Current Affairs and Pdf notes  उपलब्ध करूँगा| जिससे की आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी| आकर ias के pdf notes| आशा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी तो चलिए वक्त जाया किये बिना आगे बढ़ते है |



पोस्ट शुरू करने से पहले में आपको बता दू की अगर आपने हमारा TELEGRAM Channel join नहीं किया है कृपया कर ले, क्यूंकि उसपे में हर दिन महत्वपूर्ण पोस्ट करता हूँ | 


Telegram Channel LINK 👇👇👇

⧠ https://telegram.me/joinchat/dw3azgieqQBiOWM1

⧠ https://t.me/joinchat/DGliO38rh25kYjI1


विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध  ट्रॉफियां

══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

 

"हॉकी" भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेे संबंधित कप ट्राफी

आगा खाँ कप

बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)

महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप

नेहरू ट्रॉफी

सिंधिया गोल्ड कप

मुरुगप्पा गोल्ड कप

वेलिंग्टन कप

इंदिरा गांधी गोल्ड कप

बेटन कप

लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)

गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)

ध्यानचन्द ट्रॉफी

रंगास्वामी कप

 

 

"फुटबॉल" से संबंधित कप ट्रॉफी

डूरंड कप

रोवर्स कप

डी० सी० एम० ट्रॉफी

वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)

संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)

आई० एफ० ए० शील्ड

सुब्रतो मुखर्जी कप

सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी

मर्डेका कप

 

 

"क्रिकेट" से संबंधित कप ट्रॉफी

दिलीप ट्रॉफी

सी० के० नायडू ट्रॉफी

रानी झाँसी ट्रॉफी

देवधर ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)

ईरानी ट्रॉफी

जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी

रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी

 

 

"टेबल टेनिस" से संबंधित कप ट्रॉफी

बनविले कप (पुरुष)

जय लक्ष्मी कप (महिला)

राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)

रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

 

 

"बैडमिंटन" से संबंधित कप ट्रॉफी

नारंग कप

चड्ढा कप

अमृत दीवान कप

 

"बास्केटबॉल" से संबंधित कप ट्रॉफी

बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप

नेहरू कप

फेडरेशन कप

 

 

"ब्रिज" से संबंधित कप ट्रॉफी

रामनिवास रुइया

चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी

होल्कर ट्रॉफी

 

 

"पोलो" से संबंधित कप ट्रॉफी

ऐजार कप

पृथ्वीपाल सिंह कप

राधा मोहन कप

क्लासिक कप

 

 

"गोल्फ" से संबंधित कप ट्रॉफी

राइडर कप

स्किट कप

इन हिल कप

वाकर कप




        Current affairs 23 March ,2021                  ══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══


👇महत्वपूर्ण दिन👇

🍵वर्ष 2021 के विश्व मौसम विज्ञान दिवस (23 मार्च) का विषय - "दी ओशन, अवर क्लाइमेट एण्ड वेदर"



🏆अतरराष्ट्रीय🏆

❤️‘शासन एवं विकास के लिए स्पर्धात्मकता पर आधारित MENA-OECD पहल’ और  की सरकार द्वारा "MENA में पुनः प्राप्ति के लिए एक रूपरेखा की परिकल्पना" के संदर्भ में MENA-OECD मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आभासी आयोजन 1 अप्रैल 2021 को किया जाएगा - ट्यूनीशिया


❤️MENA - मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (Middle East and North Africa)


❤️_ और ‘वुमन इन ग्लोबल हेल्थ’ ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है, जिसका उद्देश्य सार्वभौम स्वास्थ्य व्याप्ति और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य कार्यबल में महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, लिंग-आधारित परिवर्तनशील बदलाव के साझा लक्ष्यों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाना है - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)


❤️सवास्थ्य क्षेत्र में लिंग समानता पर ध्यान देने और कृति करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘वुमन इन ग्लोबल हेल्थ’ और _ की सरकार के साथ मिलकर ‘जेंडर इक्वल हेल्थ एंड केयर वर्कफोर्स इनिशिएटिव’ पहल का आरंभ किया - फ्रांस


❤️सयुक्त राष्ट्र का ‘सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान का दशक’ - वर्ष 2021 से वर्ष 2030 तक



✅राष्ट्रीय✅

❤️महिलाओं को रोजगार-सक्षम बनाने के लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु लिटरसी इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) द्वारा _ में एक नया शिक्षा एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित किया गया - घेजा गांव, नोएडा


❤️परवासी श्रमिकों सहित अखिल भारतीय सर्वेक्षणों के संचालन के लिए तकनीकी और मनुष्यबल सहायता प्रदान करने के लिए श्रम विभाग ने _ के साथ एक सेवा स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)


❤️शरम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाई गई नई श्रम संहिता में रोजगार की नई श्रेणी, जो एक निश्चित अवधि के लिए काम कर रहे श्रमिकों को स्थायी श्रमिकों के बराबर विभिन्न लाभों को प्रदान करेगी - ‘फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट’ (FTE- निश्चित अवधि रोजगार)


❤️शरम एवं रोजगार मंत्रालय ने फैसला किया है कि अखिल भारतीय सर्वेक्षणों में 

सहायता करने के लिए _ भागीदार के माध्यम से काम कर रही जनशक्ति को निश्चित अवधि रोजगार प्रस्तुत किया जाएगा - सूचना प्रौद्योगिकी



✅वयक्ति विशेष✅

❤️भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 के लिए दिए गए ‘गांधी शांति पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता - (मृत) सुलतान काबूस बिन सैद अल सैद (ओमान के पूर्व राष्ट्रपति)


❤️वर्ष 2020 के लिए ‘गांधी शांति पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता - (मृत) बंगाबंधु शेख मुजीबुर रहमान (बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री)



🏆करीडा🏆

❤️भारतीय पैरा-खिलाड़ी जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए ‘2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप’ में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल समूह में स्वर्ण पदक जीता - सिंघराज


 ✅राज्य विशेष✅

❤️‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत, महाराष्ट्र और  की जोड़ी तैयार की गई है - ओडिशा


❤️उत्तर प्रदेश में _ में 21 मार्च 2021 को 3 दिवसीय शहनाई उत्सव का उद्घाटन हुआ - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर, वाराणसी


❤️ओडिशा सरकार द्वारा प्रकृति पर्यटन के माध्यम से वन संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार के साथ सम्मानित होने वाले तीन प्रकृति शिविर - भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में दंगमल, कंधमल में मंदासारु और दारिंगबाड़ी


❤️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान कल्याण अभियान के भाग के रूप में __ पोर्टल का उद्घाटन किया जिसका उद्देश्य किसानों को निचले स्तर तक लाभान्वित करना है - ‘UP FPO शक्ति’



✅सामान्य ज्ञान✅

👉आइसलैंड - राजधानी: रेक्जाविक; मुद्रा: आइसलैंडिक क्रुना


👉इडोनेशिया - राजधानी: जकार्ता; मुद्रा: रुपिया


👉ईरान - राजधानी: तेहरान; मुद्रा: रियाल


👉इराक - राजधानी: बगदाद; मुद्रा: इराकी दीनार


👉आयरलैंड - राजधानी: डबलिन; मुद्रा: यूरो


👉इज़राइल - राजधानी: यरूशलेम; मुद्रा: न्यू शेकेल


👉इटली - राजधानी: रोम; मुद्रा: यूरो



📆 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 📆

                                                                                    {- For Hindi Readers}

=========================


📕 किसकी अनुमति से अंग्रेजों ने सूरत में अपना पहला कारखाना स्थापित किया?

➨ जहाँगीर


📕 किस गवर्नर जनरल ने भारत की नागरिक सेवा का गठन किया जिसे बाद में भारतीय सिविल सेवा के रूप में जाना जाने लगा?

➨ कॉर्नवालिस


📕 'व्यक्तिगत सत्याग्रह' में, विनोबा भावे को पहला सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा कौन था?

➨ जवाहरलाल नेहरू


📕 सवदेशी आंदोलन के शुरू होने का तात्कालिक कारण क्या था?

➨ बंगाल का विभाजन


📕 गप्तों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था?

➨ रूपयाक


📕 पराचीन संस्कृत ग्रंथों में उल्लिखित 'यवनप्रिया' शब्द को निरूपित किया गया है?

➨ काली मिर्च


📕 अनुव्रत की अवधारणा की वकालत धर्म द्वारा की गई थी?

➨ जैन धर्म


📕 परारंभिक वैदिक साहित्य में वर्णित नदी सबसे अधिक है?

➨ सिंधु


📕 गप्त काल में चिकित्सा पर अपने काम के लिए कौन प्रसिद्ध था?

➨ सुश्रुत


📕 किस मुगल शासक ने धार्मिक सिद्धांत 'दीन-ए-इलाही' (ईश्वरीय विश्वास) शुरू किया?

➨ अकबर



📆 History Important Questions 📆

                                                                                          {- For English Readers}

=========================


📕 With whose permission did the English set up their first factory in Surat?

➨ Jahangir


📕 Which Governor General created the Covenanted Civil Service of India which later came to be known as the Indian Civil Service?

➨ Cornwallis


📕 In the 'individual Satyagraha', Vinoba Bhave was chosen as the first Satyagrahi. Who was the second?

➨ Jawaharlal Nehru


📕 What was the immediate cause for the launch of the Swadeshi movement?

➨ Partition of Bengal


📕 The silver coins issued by the Guptas were called?

➨ Rupyakas


📕 The term 'Yavanapriya' mentioned in ancient Sanskrit texts denoted?

➨ Pepper


📕 The concept of Anuvrata was advocated by religion?

➨ Jainism


📕 The river most mentioned in early Vedic literature is?

➨ Sindhu


📕 Who was famous for his work on medicine during the Gupta period?

➨ Susrutha


📕 Which Mughal ruler started religious doctrine 'Din-i-Ilahi' (Divine Faith)?

➨ Akbar


-------------------🔥 Join us on Telegram 🔥-------------------------

अगर आपको यह pdf अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो के साथ share करें। तो चलिए मित्रों आज के लिए बस इतना ही में आपको अब अगली पोस्ट में मिलूंगा| अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो मुझे कमेंट में बताये और ऐसी ही अनेक पोस्ट के लिए हमारी साइट पे रोज़ विजिट करें| 

By- Arjun

=========================================================================

अगर आप सभी ऐसे ही अच्छे questions और पढ़ना चाहते है तोह हर रोज़ हमारी साइट: mpscias.blogspot.com पर विजिट करते रहे| अगर आप कुछ नोट्स अथवा questions. और चाहते है तोह हमे कमेंट क्र सकते है| हमारी साइट विसिट करते रहें हम आशा करते है आपो हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी| 
 
                                                  धन्यबाद 


आप हमारे TELEGRAM  चैनल पे जुड़ सकते है| आप हमारी साइट पे और कुछ प्रमुख पोस्ट विजिट कर सकते  है| विजिट करने के लिए नीचे लिखे गए नीली लिंक पे क्लिक करें :




🔸 Daily Current Affairs 23.02.21
🔸 MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-1}
🔸 MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-2}
🔸 MPPSC Prelims M.C.Q. (25-02-21)
🔸 Old/Most important current affairs
🔸 MPPSC Prelims M.C.Q. (02-03-21)
🔸 IMPORTANT MPPSC Prelims M.C.Q. (02-03-21)
🔸 mppsc mains 2021 current affairs {03-03-21}
🔸 mppsc mains 2021 current affairs {04-03-21}
🔸 mppsc mains 2021 current affairs {05-03-21}
🔸 mppsc mains paper
🔸 mpsc mains syllabus 2021 in hindi
🔸 mppsc current affairs in hindi 07-03-2021
🔸 mppsc mains current affair in hindi (08-03-21)
🔸 aakar ias pdf notes mpscias mindmaps and current affairs
🔸 Akaar IAS MPPSC MAINS PDF Notes| Mppsc mains परीक्षा के लिए आकर ias के pdf notes
🔸 MPPSC Mains के लिए निर्माण आईएएस pdf notes| Nirmaan IAS PDF Notes| mpscias
                                           BY- Arjun Gupta 

Comments

Popular Posts

Drishti IAS Mind map for mppsc| mppsc परीक्षा के लिए दृष्टि आईएएस के mind map| mpscias