Akaar IAS MPPSC MAINS PDF Notes| Mppsc mains परीक्षा के लिए आकर ias के pdf notes
नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट : mpscias.blogspot.com . जैसा की आप सब को पता है की mppsc के पेपर नज़दीक है| में आशा करता हु आप सभी की तैयारी ज़ोर - शोर से चालू होगी| और अगर आपकी तैयारी अच्छे से नहीं भी हुई तो घबराइए मत हमारी वेबसाइट पे आपको हर तरह के उपयुक्त notes and pdf फाइल उपलब्ध करा दी जाएंगी | और अगर आपकी तैयारी पूरी भी है तो हम आपकी तैयारी को अपने नोट्स द्वारा और भी ज्यादा मज़बूती प्रदान करेंगे| कृपया हमारी वेबसाइट को subscribe करें एवं हर रोज़ हमारी वेबसाइट पे विजिट करें| हमें आशा है की आपका विजिट बिल्कुल भी वियर्थ नहीं होगा|
By-
अर्जुन गुप्ता
तो आज दिनांक :- 09-03-21 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स एवं pdf notes उपलब्ध करूँगा| जिससे की आपकी तैयारी और भी ज्यादा अच्छी होगी| आशा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी तो चलिए वक्त जाया किये बिना आगे बढ़ते है |
✅ ‘स्वाधीनता पुरस्कार’ : बांग्लादेश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।
बांग्लादेश ने 7 मार्च, 2021 को नौ व्यक्तियों और एक संगठन के नाम की घोषणा की है, जिन्हें वर्ष 2021 के लिए बांग्लादेश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “स्वाधीनता पुरस्कार” (Independence Award) से सम्मानित किया जाएगा।
▪️ मख्य बिंदु:
इस घोषणा के अनुसार, चार व्यक्तियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की श्रेणी में मरणोपरांत बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनके योगदान के संबंध में चुना गया है। इन चार व्यक्तियों में शामिल हैं- ए.के.एम. बाजलुर रहमान, ब्रिगेडियर जनरल खुर्शीद उद्दीन अहमद, अहसान उल्लाह मास्टर और अख्तरुज्जमन चौधरी बाबू। उनके अलावा, डॉ. मृण्मय गुहा नियोगी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में योगदान के लिए चुना गया था। महादेव साहा को साहित्य में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। अताउर रहमान और गाजी मजहरुल अनवर को संस्कृति में उनके योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि डॉ एम. अमजद हुसैन को उनकी सामाजिक और सार्वजनिक सेवा के लिए पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। विभिन्न संगठनों के बीच, “बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद” को “अनुसंधान और प्रशिक्षण” के लिए पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
▪️ सवाधीनता पुरस्कार (Independence Award) :
इस पुरस्कार को स्वाधीनता पदक और स्वाधीनता पुरस्कार भी कहा जाता है। यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो 1977 से बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यह बांग्लादेशी नागरिकों या संगठनों को शिक्षा, पत्रकारिता, सार्वजनिक सेवा, मुक्ति युद्ध, भाषा आंदोलन, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। सम्मान पाने वाले व्यक्ति को स्वर्ण पदक, पांच लाख टका का नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र दिया जाता है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------___________________________________________________________________________________
1. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 8 मार्च ✔️
b. 10 जनवरी
c. 12 मार्च
d. 20 अगस्त
2. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में किस राज्य को पहला स्थान दिया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा ✔️
d. कर्नाटक
3. नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी किसे सौंप दी है?
a. गिरिराज मणि पोखरेल
b. ऋषि कट्टेल ✔️
c. भरत राज पौडयाल
d. विनय मोहन क्वात्रा
4. हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती के फाइनल में जीत दर्ज कर 65 किलो भार वर्ग में विश्व की नम्बर वन पहलवान बन गयीं हैं?
a. बबीता कुमारी
b. गीता फोगाट
c. रितु फोगाट
d. विनेश फोगाट ✔️
5. हाल ही में किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है?
a. पाकिस्तान
b. स्विट्जरलैंड ✔️
c. बांग्लादेश
d. इराक
6. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः कितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है?
a. 25 प्रतिशत
b. 30 प्रतिशत
c. 17 प्रतिशत ✔️
d. 40 प्रतिशत
7. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है?
a. बिहार
b. उत्तराखंड ✔️
c. पंजाब
d. झारखंड
8. जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 जनवरी
b. 15 अप्रैल
c. 7 मार्च ✔️
d. 20 जुलाई
9. The human fossil at Hathnora and archaeological site of ERAN was discovered by
[हाथनौरा में मानव जीवाश्म और ऐरन के पुरातात्विक स्थल किसके द्वारा खोजे गए ]
- Arun sonakia and Dayaram sahni
- Arun gopuram and Sankalia
- Arun sonakia and Cunningham ✔️
- Dayaram sahani and Cunningham
10. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा प्रशासन किसके हाथों में था ]
- शंभा जी
- जीजाबाई
- ताराबाई ✔️
- राजा राम
11. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था
- रामदास ✔️
- तुकाराम
- वामन पंडित
- गंगा भट्ट
12. बंगाल में इजारेदारी व्यवस्था किसने प्रारंभ की
- मीर कासिम
- मीर जाफर
- Sirajudaulla
- मुर्शीद कुली ✔️
13. तकावी क्या था
- ऋण प्रणाली ✔️
- सैनिक प्रणाली
- बाज़ार नियंत्रण
- सहायक संधि का अन्य नाम
14. जाटों का अफलातून की संज्ञा दी गई है
- सूरजमल ✔️
- बदन सिंह
- चूरामाल
- पूरणमल
15. The first state in India to legalize cultivation in cannabis for industrial purposes was
[भारत में औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाने वाला पहला राज्य था ]
- Himachal pradesh
- Uttarpradesh
- Madhyapradesh
- Uttarakhand ✔️
16. दो स्थान a और b के मार्ग में 10 स्टेशन आते है यदि उनमें 4 स्टेशन और जोड़ दिए जाए तब कितने प्रकार के नए टिकटों की जरूरत होगी यदि प्रत्येक एकतरफा यात्रा के लिए एक टिकट जारी होती है
- 14
- 48
- 96
- 108 ✔️
17. 300 और 500 के मध्य ऐसी कितनी संख्या होंगी जिनमें 4 बस एक बार आये
- 99 ✔️
- 100
- 110
- 120
18. 8 अंकों की एक संख्या 4252746B को 3 से भाग देने पर शेषफल 0 रहता है। B के कितने मान संभव है ]
- 2
- 3
- 4 ✔️
- 6
19. पथराघाट विद्रोह कहां हुआ
- बंगाल
- उड़ीसा
- असम ✔️
- बिहार
20. भारत का पहला 5g
Network कौन बना
- Jio
- Airtel ✔️
- Bsnl
- Vodafone
21. Incorrectly matched
- Bass strait- Australia and Tasmania
- Luzon strait- Phillipines and Taiwan
- Bab el mandeb strait - Yemen and Ethiopia ✔️
- Drake passage- South America and Antarctica
22. Polar vortex is the feature of
[ध्रुवीय भंवर __की विशेषता है ]
- North pole
- South pole
- Both ✔️
- None
23. Correct match
- Keshavananda bharti case - 13 judge bench
- Golaknath case - 11 judge bench
- Both ✔️
- None
24. •“ईस्ट इंडिया कंपनी” (EIC),जिसने एक समय में भारत पर अपना सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त कर लिया था,के वर्तमान मालिक एवम् सी.ई.ओ. कौन हैं ?
[• "East India Company", which. had taken full authority over India once, the current Owner and C.E.O. of the company is ?]
- Shepherd John
- Sir Frederick Currie
- Ghanshyam Das Birla
- Sanjeev Mehta ✔️
25. On 26th November 1949 in which language was the constitution of india adopted
[26 नवंबर 1949 को किस भाषा में भारत का संविधान अपनाया गया था ]
- Only english ✔️
- Only hindi
- Both english and hindi
- Only sanskrit
26. Right to fly a flag is a fundamental right under
[झंडा फहराने का अधिकार एक मौलिक अधिकार है ]
- Article 21
- Article 14
- Article 25
- Article 19 ✔️
27. The largest opposition party in First lok sabha of India was
[भारत के पहले लोक सभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी थी ]
- Swatantra party
- Socialist party
- Communist party of india ✔️
- Bhartiya jana sangh
28. The number of ministers including the chief minister in a state shall not be less than
[किसी राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या इससे कम नहीं होगी ]
- 10
- 12 ✔️
- 15% of Strength of State assembly
- 2% of Strength of State assembly
भारतीय राजव्यवस्था (mains)Click hereभारतीय राजव्यवस्था (mains) Downloadनीतिशास्त्र (mains)Click hereनीतिशास्त्र (mains) Download
अंतर्राष्ट्रीय संगठन (mains) Downloadआपदा प्रबंधन (mains)
आपदा प्रबंधन (mains) Downloadमृदा एवं जल प्रबंधन (mains)Click here मृदा एवं जल प्रबंधन (mains) Downloadअगर आपको यह pdf अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो के साथ share करें।
तो चलिए मित्रों आज के लिए बस इतना ही में आपको अब अगली पोस्ट में मिलूंगा| अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो मुझे कमेंट में बताये और ऐसी ही अनेक पोस्ट के लिए हमारी साइट पे रोज़ विजिट करें|
By- Arjun
=========================================================================
- Aakarias mppsc mains current affairs and mppsc test .pdf
- Daily Current Affairs 23.02.21
- MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-1}
- MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-2}
- MPPSC Prelims M.C.Q. (25-02-21)
- Old/Most important current affairs
- MPPSC Prelims M.C.Q. (02-03-21)
- IMPORTANT MPPSC Prelims M.C.Q. (02-03-21)
- mppsc mains 2021 current affairs {03-03-21}
- mppsc mains 2021 current affairs {04-03-21}
- mppsc mains 2021 current affairs {05-03-21}
- mppsc mains paper
- mpsc mains syllabus 2021 in hindi
- mppsc current affairs in hindi 07-03-2021
- mppsc mains current affair in hindi (08-03-21)
- aakar ias pdf notes mpscias mindmaps and current affairs
- Akaar IAS MPPSC MAINS PDF Notes| Mppsc mains परीक्षा के लिए आकर ias के pdf notes
Comments
Post a Comment