MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-2}
{Part-2}
Hello, viewers we welcome you all to our website. In this post I provide you Current affairs for your upcoming competitive exams. Fore more like this Follow our website.
○Mppsc Prelims Mcq, [24.02.21]
1. मध्य प्रदेश घुड़सवारी खेल अकादमी का स्थल क्या है
- जबलपुर
- इंदौर
- भोपाल (✔)
- उज्जैन
2. मध्य प्रदेश के किन दो जिलों में नवीन हॉर्टिकल्चर हब की स्थापना की जाएगी
- छिंदवाड़ा और होशंगाबाद (✔)
- जबलपुर और उमरिया
- राजगढ़ और गुना
- उज्जैन और इंदौर
3. प्रदेश के किस शहर में मध्य प्रदेश की उर्दू अकादमी द्वारा महफिल -ए- मौसिकी का आयोजन किया गया था
- राजगढ़
- जबलपुर
- भोपाल (✔)
- इंदौर
4. मध्य प्रदेश सरकार ने बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए एक समिति का गठन किया है निम्न में से वह समिति कौन सी है
- किशोर न्याय नियम हेतु ड्राफ्टिंग समिति (✔)
- बाल विकास समिति
- नन्हे परिंदे समिति
- इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में नीति आयोग के सहयोग से भारत देश का पहला मीडिया इनक्यूबेशन सेंटर कहां स्थापित किया गया है
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (✔)
- गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय
- विक्रम विश्वविद्यालय
6. हाल ही में होशंगाबाद जिले में नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ किसने किया था
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- नितिन गडकरी (✔)
- नरेंद्र सिंह तोमर
7. Surma River, also known as the Barak River, originates in the ?
{सूरमा नदी, जिसे बराक नदी भी कहा जाता है, कहां उत्पन्न होती है?}
[[💎🏹 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇] ]
- Mizo Hills / मिज़ो हिल्स
- Naga Hills / नागा हिल्स
- Patkai Boom Hills / पटकाई बूम हिल्स
- Manipur Hills / मणिपुर की पहाड़ियाँ (✔)
8. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था ?
{The main ingredient of the fourth generation was?}
[✅ 𝙋𝙧𝙚𝙫𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙮𝙚𝙖𝙧 2016🥇 ]
- ट्राजिस्टर/Transistor
- एकीकृत परिपथ/integrated circuit
- निर्वात नलिका/Vacuum tube
- वृहद एकीकृत परिपथ/Large integrated circuit (✔)
9. Which State has stated Kiran Kalyan mission recently?
[हाल ही में किस राज्य ने किरण कल्याण मिशन शुरू किया है?]
{✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- Uttarakhand
- Uttarpradesh (✔)
- Madhya Pradesh
- West Bengal
10. श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में पहले भारत के मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी है?
[In which state Mr. Nitin Gadkari has recently laid the foundation stone of the first multi-model logistics park of India? ]
- गुजरात / Gujarat
- असम / Assam (✔)
- महाराष्ट्र / Maharashtra
- पंजाब / Punjab
11. Who has been awarded by the Subhash Chandra Bose prize Recently ?
हाल ही में सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
[✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- Nikhil Srivastava
- Rajendra Bhandari (✔)
- Vipin Pal
- Amresh Kumar Choudhury
12. Who is the author of the Book " Whereabouts"?
[पुस्तक "व्हेयरबैट्स" के लेखक कौन हैं?]
[✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- Jhumpa Lahiri (✔)
- Priyanka chopra
- Mohd Zeeshan
- Meghna pant
13. Who was the revolutionary leader who ended his days as a Swami of Ramakrishna Mission?
[किस क्रान्तिकारी नेता ने अपने अंतिम समय रामकृष्ण मिशन के स्वामी के रूप में व्यतीत किये?]
[ ✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- Aurobindo Ghosh/औरबिंदो घोष
- Jatindranath Bandopadhyay जतीन्द्रनाथ बन्दोपाध्याय (✔)
- Ajit Singh/अजीत सिंह
- Hemachandra Kanungo/हेमचन्द्र कानुंगो
14. Who was the co-chair of the first India-European Union High-Level Dialogue (HLD) on trade and investment?
[व्यापार और निवेश पर प्रथम भारत-यूरोपीय संघ उच्च-स्तरीय वार्ता (HLD) के सह-अध्यक्ष कौन थे?]
[🟪 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- Narendra Singh Tomar
- Ravi Shankar Prasad
- Piyush Goyal (✔)
- Subrahmanyam Jaishankar
15. गीता का अंग्रेजी अनुवाद किसके कार्यकाल के दौरान हुआ था ?
[English translation of Gita was done during whose tenure?]
[🟪 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]
- लॉर्ड कार्नवालिस /Lord cornwallis
- वारेन हेस्टिंग /Warren hasting (✔)
- लॉर्ड वेलेजली/Lord Wellesley
- लॉर्ड विलियम बेंटिक/Lord William Bentick
-----------------------------------------------------------------------------------___________________________________________________________________________________
Some important test series ,pdf in Hindi :-
- QUICK LINKS: Aakar IAS MPPSC Mains Quiz
- For Queries/help Contact Us
Comments
Post a Comment