MPPSC Prelims M.C.Q. (24-02-21){Part-2}

                                                      {Part-2}

Hello, viewers we welcome you all to our website. In this post I provide you Current affairs for your upcoming competitive exams. Fore more like this Follow our website.

Mppsc Prelims Mcq, [24.02.21]

1. मध्य प्रदेश घुड़सवारी खेल अकादमी का स्थल क्या है 

- जबलपुर

- इंदौर

- भोपाल ()

- उज्जैन


2. मध्य प्रदेश के किन दो जिलों में नवीन हॉर्टिकल्चर हब की स्थापना की जाएगी

- छिंदवाड़ा और होशंगाबाद ()

- जबलपुर और उमरिया

- राजगढ़ और गुना

- उज्जैन और इंदौर


3.  प्रदेश के किस शहर में मध्य प्रदेश की उर्दू अकादमी द्वारा महफिल -ए- मौसिकी का आयोजन किया गया था

- राजगढ़

- जबलपुर

- भोपाल ()

- इंदौर


4. मध्य प्रदेश सरकार ने बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए एक समिति का गठन किया है निम्न में से वह समिति कौन सी है

- किशोर न्याय नियम हेतु ड्राफ्टिंग समिति ()

- बाल विकास समिति

- नन्हे परिंदे समिति

- इनमें से कोई नहीं


5. हाल ही में नीति आयोग के सहयोग से भारत देश का पहला मीडिया इनक्यूबेशन सेंटर कहां स्थापित किया गया है 

- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ()

- गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता विश्वविद्यालय

- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

- विक्रम विश्वविद्यालय


6. हाल ही में होशंगाबाद जिले में नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ किसने किया था

- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- नितिन गडकरी ()

- नरेंद्र सिंह तोमर


7. Surma River, also known as the Barak River, originates in the ?

{सूरमा नदी, जिसे बराक नदी भी कहा जाता है, कहां  उत्पन्न होती है?}

 [[💎🏹 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇] ]

- Mizo Hills / मिज़ो हिल्स

- Naga Hills / नागा हिल्स

- Patkai Boom Hills / पटकाई बूम हिल्स

- Manipur Hills / मणिपुर की पहाड़ियाँ ()


8. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था ?

{The main ingredient of the fourth generation was?}

 [✅ 𝙋𝙧𝙚𝙫𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙮𝙚𝙖𝙧 2016🥇 ]

- ट्राजिस्टर/Transistor

- एकीकृत परिपथ/integrated circuit

- निर्वात नलिका/Vacuum tube

- वृहद एकीकृत परिपथ/Large integrated circuit ()


9. Which State has stated Kiran Kalyan mission recently?

[हाल ही में किस राज्य ने किरण कल्याण मिशन शुरू किया है?]

{✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- Uttarakhand

- Uttarpradesh ()

- Madhya Pradesh

- West Bengal


10. श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में पहले भारत के मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी है?

[In which state Mr. Nitin Gadkari has recently laid the foundation stone of the first multi-model logistics park of India? ]

- गुजरात / Gujarat

- असम / Assam ()

- महाराष्ट्र / Maharashtra

- पंजाब / Punjab


11. Who has been awarded by the Subhash Chandra Bose prize Recently ?

हाल ही में सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

[✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- Nikhil Srivastava

- Rajendra Bhandari ()

- Vipin Pal

- Amresh Kumar Choudhury


12. Who is the author of the Book " Whereabouts"?

[पुस्तक "व्हेयरबैट्स" के लेखक कौन हैं?]

[✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- Jhumpa Lahiri ()

- Priyanka chopra

- Mohd Zeeshan

- Meghna pant


13. Who was the revolutionary leader who ended his days as a Swami of Ramakrishna Mission?

[किस क्रान्तिकारी नेता ने अपने अंतिम समय रामकृष्ण मिशन के स्वामी के रूप में व्यतीत किये?]

[ ✅ 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- Aurobindo Ghosh/औरबिंदो घोष

- Jatindranath Bandopadhyay जतीन्द्रनाथ बन्दोपाध्याय ()

- Ajit Singh/अजीत सिंह

- Hemachandra Kanungo/हेमचन्द्र कानुंगो


14. Who was the co-chair of the first India-European Union High-Level Dialogue (HLD) on trade and investment?

[व्यापार और निवेश पर प्रथम भारत-यूरोपीय संघ उच्च-स्तरीय वार्ता (HLD) के सह-अध्यक्ष कौन थे?]

[🟪 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- Narendra Singh Tomar

- Ravi Shankar Prasad

- Piyush Goyal ()

- Subrahmanyam Jaishankar


15. गीता का अंग्रेजी अनुवाद किसके कार्यकाल के दौरान हुआ था ?

[English translation of Gita was done during whose tenure?]

 [🟪 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣 🥇 ]

- लॉर्ड कार्नवालिस /Lord cornwallis

- वारेन हेस्टिंग /Warren hasting ()

- लॉर्ड वेलेजली/Lord Wellesley

- लॉर्ड विलियम बेंटिक/Lord William Bentick


-----------------------------------------------------------------------------------___________________________________________________________________________________




Some important test series ,pdf in Hindi :-


Thanks for visiting to our site. May we helped you. Visit again to our site. Follow our site for next updates.






आकार IAS, इंदौर
PRE + MAINS MPPSC NOTES 
 
प्राचीन भारत का इतिहास (pre)

आधुनिक भारत का इतिहास (pre)

विश्व इतिहास (mains)

प्राचीन भारत का इतिहास (mains)

मध्यकालीन भारत का इतिहास (mains)

आधुनिक भारत का इतिहास (mains)

म. प्र. का इतिहास, कला एवं संस्कृति (mains)

भारत का भूगोल (mains)

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (mains)

रसायन विज्ञान (mains)

भौतिक विज्ञान (mains)

जीव विज्ञान (mains)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (mains)

भारतीय राजव्यवस्था (mains)

सामान्य हिंदी (mains)

अंतर्राष्ट्रीय संगठन (mains)

आपदा प्रबंधन (mains)

मृदा एवं जल प्रबंधन (mains)

अर्थव्यवस्था (mains)

Comments

Popular Posts

Drishti IAS Mind map for mppsc| mppsc परीक्षा के लिए दृष्टि आईएएस के mind map| mpscias

History Important One Liners and miscellaneous Topics in Hindi and English