Old/Most important current affairs
Hello, viewers we welcome you all to our website. In this post I provide you Current affairs for your upcoming competitive exams. Fore more like this Follow our website.
1) 5 current affairs related to Jodhpur:-
{Part-1}
Q.1. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 24 फरवरी
Q.2. कौनसा देश भारत का शीर्ष व्यापार भागीदार बना है ?
Ans. चीन
Q.3. भारत ने किस राज्य के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ 68.मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
Ans. नागालैंड
Q.4. 'युवा भारत: द हीरोज ऑफ़ टुडे' नामक पुस्तक किसने.लिखी है ?
Ans. देविर सिंह भंडारी
Q.5. किस जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
Ans. अनंतपुरम
Q.6. फूलों सब्जियों और बागवानी का दो दिवसीय उत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?
Ans. वाराणसी
Q.7. IAF चीफ राकेश कुमार सिंह किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
Ans. बांग्लादेश
Q.8. किस राज्य सरकार ने बड़े होटलों को उद्योग का दर्जा देने का फैसला है ?
Ans. केरल
Q.9. HSBC ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 11.2%
Q.10. किस देश ने टीकाकरण प्रमाण पत्र वाले लोगों के लिए ग्रीन पास जारी की है ?
Ans. इजराइल
Q.11. महिलाओं को मालिकाना हक़ देने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. उत्तराखंड
{Part-2}
Q.1. मुफ्त कोरोना वायरस टीके प्राप्त करने वाला दुनियां का पहला देश कौन बना है ?
Ans. घाना
Q.2. भारत ने किस राज्य के लिए AIIB के साथ 304 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?
Ans. असम
Q.3. पाकिस्तान ने किस देश को 50 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?
Ans. श्रीलंका
Q.4. बिडेन प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचाररोधी चैम्पियंस पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
Ans. अंजलि भारद्वाज
Q.5. किस पूरे राज्य को अगले छः महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है ?
Ans. असम
Q.6. किस राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी संपर्क रहित टिकिटिंग सेवा का विस्तार किया है ?
Ans. दिल्ली
Q.7. National Urban Digital Mission का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. हरदीप सिंह पुरी
Q.8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'प्रौद्योगिकी नवाचार हब' का उद्घाटन किया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिला कमांडो फ़ोर्स और स्मार्ट चीता पुलिस का उद्धाटन किया है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.10. किस देश के प्रधानमंत्री ने अकेलेपन के लिए मंत्री की नियुक्ति की है ?
Ans. जापान
Q.11. किस राज्य में फूल प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना की जायेगी ?
Ans. कर्नाटक
2) Current affairs of 2019 1 to 10 November:-
प्रश्न – भारतीय रेल की सबसे लंबी रेल यात्रा डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच( विवेक एक्सप्रेस) कितने किमी की है
उत्तर – 4286 कि मी
प्रश्न – भारत की पहली रेल कहां चली
उत्तर – मुंबई और ठाणे के मध्य
प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है
उत्तर – भारतीय रेल
प्रश्न – कोलकाता में भूमिगत रेल मार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है
उत्तर – 16.45 कि मी
प्रश्न – सोन नदी पर बना देश में सबसे लंबा रेल पुल कौन सा है
उत्तर – नेहरू सेतु
प्रश्न – भारत में प्रथम क्रांति रेल कहां चली
उत्तर – दिल्ली से बेंगलुरु
प्रश्न – केंद्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भाग रेलवे में कार्यरत है
उत्तर – 40%
प्रश्न – उत्तर रेलवे में सर्वप्रथम पहली रेल बस किस दिन राजस्थान के मेड़ता शहर में मेड़ता रोड के बीच प्रारंभ की गई
उत्तर – 12 अक्टूबर 1994
प्रश्न – कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन सा है
उत्तर – फेयरी क्वीन
प्रश्न – भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है जिसकी लंबाई 1336.33 मीटर है
उत्तर – गोरखपुर रेलवे स्टेशन( उत्तर प्रदेश)
प्रश्न – विश्व में प्रथम रेल कब चली
उत्तर – इंग्लैंड 1825 ईसवी मे
प्रश्न – पुणे स्थित इरिसेन आईएसओ 9001- 2000 से प्रमाणित भारतीय रेल का प्रथम किस तरह का स्थान है
उत्तर – प्रशिक्षण
प्रश्न – भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया
उत्तर –1824 ईसवी मे
प्रश्न – भारतीय रेलवे ने अपनी 150वीं वर्षगांठ कब मनाई
उत्तर – 16 अप्रैल 2002 को
प्रश्न – भारत में भूमिगत मेट्रो रेलवे का शुभारंभ कब और कहां हुआ था
उत्तर – 1984-85 ईसवी कोलकाता
प्रश्न – रेलवे द्वारा रेडियो आधारित सिग्नल डियाजन परियोजना की शुरुआत किस वर्ष कानपुर से की गई
उत्तर – 2015
प्रश्न – भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ
उत्तर – 1971 ईस्वी में
प्रश्न – इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहां है
उत्तर – पेरंबूर( चेन्नई)
प्रश्न – वर्ष 2015 से रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर क्या है
उत्तर – 10 रुपए
प्रश्न – भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौनसी है
उत्तर – विवेक एक्सप्रेस
प्रश्न – भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौनसी है
उत्तर – Gatiman गतिमान
प्रश्न – रेल टिकट पर आरक्षण और ट्रेनों के आवागमन की सूचना देने वाला हेल्पलाइन नंबर क्या है
उत्तर – 139
प्रश्न – रेलवे कोच फैक्ट्री कहां है
उत्तर – हुसैनपुर (कपूरथला)
प्रश्न – रेलवे कोच फैक्ट्री की स्थापना कब हुई
उत्तर – 1988 ई
3) Current affairs of 11th July in English:-
Current affairs of 11th July in English
-----------------------------------------------------------------------------------___________________________________________________________________________________
Some important test series ,pdf in Hindi :-
- MPPSC MAINS TEST 2019
- MPPSC Pre GS Solved Paper 2014
- MPPSC Pre GS Solved Paper 2015
- Agricultural pro. Tech English medium nirman ias.pdf
- MPPSC MAINS TEST 2019 HINDI.pdf
- MPPSC_PRE_FLT_01_कौटिल्य@लक्ष्य_पीएससी_2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_01_VICS_@लक्ष्य_पीएससी2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_01_ANS_VICS_@लक्ष्य_पीएससी2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_01_कौटिल्य_@लक्ष्य_पीएससी_2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_02_VICS_@लक्ष्य_पीएससी2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_02_ANS_VICS_@लक्ष्य_पीएससी2020.pdf
- MPPSC_PRE_TEST_02_मध्यप्रदेश_हिस्ट्री_कौटिल्य@लक्ष्य_पीएससी_2020.pdf
- QUICK LINKS: Aakar IAS MPPSC Mains Quiz
- For Queries/help Contact Us
Comments
Post a Comment