Daily Current Affairs 23.02.21
Hello, viewers we welcome you all to our website. In this post I provide you Current affairs for your upcoming competitive exams. Fore more like this Follow our website.
╔═════════════════════╗
🎯 दनिक समसामयिकी 23-02-2021
╚═════════════════════╝
प्रश्न 1. 'द टेरिबल हॉरिबल वैरी बैड गुड न्यूज़" नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर - मेघना पंत
प्रश्न 2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
प्रश्न 3. किस देश ने कार्गों स्पेसक्राफ्ट प्रोग्रेस 77 को लांच किया है ?
उत्तर - रूस
प्रश्न 4. किस राज्य ने Covid-19 टीकाकरण के लिए कार्ड को अनिवार्य किया है ?
उत्तर - बिहार
प्रश्न 5. हिमा दास को किस राज्य का उप अधीक्षक (DSP) बना दिया गया है ?
उत्तर - असम
प्रश्न 6. भारत का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर कहाँ बन रहा है ?
उत्तर - पटना
प्रश्न 7. किस देश ने 2023 चंद्रमा मिशन सहित 10 वर्षीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का अनावरण किया है ?
उत्तर - तुर्की
प्रश्न 8. रामकृष्ण परमहंस की जयंती कब मनाई गयी है ?
उत्तर - 18 फरवरी
प्रश्न 9. किसने 'पायलट पे जल सर्वेक्षण' शुरू किया है ?
उत्तर - हरदीप सिंह पुरी
प्रश्न 10. किस राज्य सरकार ने जेल नियमों में संशोधन किया है ?
उत्तर - राजस्थान
*गंगा डॉल्फिन*
👉🏻डॉल्फिन को हम अक्सर मछली समझने की भूल कर देते हैं लेकिन वास्तव में डॉल्फिन एक मछली नहीं है। वह तो एक स्तनधारी प्राणी है। जिस तरह व्हेल एक स्तनधारी प्राणी है।
👉🏻डॉल्फिन को अकेले रहना पसंद नहीं है यह सामान्यत: समूह में रहना पसंद करती है। इनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं।
👉🏻गगा नदी डॉल्फिन (Platanista gangetica gangetica) और सिंधु नदी डॉल्फिन (Platanista gangetica minor) मीठे पानी की डॉल्फिन की दो प्रजातियां हैं।
1. वैज्ञानिक नाम:- प्लैटनिस्टा गैंगेटिका (Platanista gangetica)
2. गंगा डॉल्फिन की खोज आधिकारिक तौर पर वर्ष 1801 में की गई थी।
3. गंगा डॉल्फिन नेपाल, भारत और बांग्लादेश की गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और कर्नाफुली-सांगु नदी प्रणालियों में रहती है।
4. गंगा डॉल्फिन केवल मीठे पानी में रह सकती है और यह वास्तव में दृष्टिहीन होती है।
5. ये पराश्रव्य ध्वनियों का उत्सर्जन करके शिकार करती हैं, जो मछलियों और अन्य शिकार से टकराकर वापस लौटती है तथा उन्हें अपने दिमाग में एक छवि "देखने" में सक्षम बनाती है। इन्हें 'सुसु' (Susu) भी कहा जाता है।
गंगा डॉल्फिन की आबादी लगभग 1200-1800 के बीच है।
6. गंगा डॉल्फिन का शिकार करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत दंडनीय अपराध है।
7. यह संपूर्ण नदी पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य का एक विश्वसनीय संकेतक है।
8. गंगा डॉल्फिन को वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जलीय जीव (National Aquatic Animal) के रूप में मान्यता दी थी।
दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक गंगा डॉल्फिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इसकी सुरक्षा चिंता का विषय बना हुआ है।
*गंगा डॉल्फिन के लिये खतरे:-*
1. *अवांछित शिकार:-* लोगों की तरह ही ये डॉल्फिन नदी के उन क्षेत्रों को पसंद करती हैं जहाँ मछलियाँ बहुतायत मात्रा में हों और पानी का प्रवाह धीमा हो। इसके कारण लोगों को मछलियाँ कम मिलती हैं और मछली पकड़ने के जाल में गलती से फँस जाने के कारण गंगा डॉल्फिन की मृत्यु हो जाती है, जिसे बायकैच (Bycatch) के रूप में भी जाना जाता है।
2. *प्रदूषण :-* औद्योगिक, कृषि एवं मानव प्रदूषण इनके प्राकृतिक निवास स्थान के क्षरण का एक और गंभीर कारण है।
3. *बाँध:-* बाँधों और सिंचाई से संबंधित अन्य परियोजनाओं का निर्माण उन्हें सजातीय प्रजनन (Inbreeding) के लिये संवेदनशील बनाने के साथ अन्य खतरों के प्रति भी सुभेद्य बनाता है क्योंकि ऐसे निर्माण के कारण वे अन्य क्षेत्रों में नहीं जा सकते हैं।
एक बाँध के अनुप्रवाह में भारी प्रदूषण, मछली पकड़ने की गतिविधियों में वृद्धि और पोत यातायात से डॉल्फिन के लिये खतरा उत्पन्न होता है। इसकी वजह से उनके लिये भोजन की भी कमी होती है क्योंकि बाँध मछलियों और अन्य शिकारों के प्रवासन, प्रजनन चक्र तथा निवास स्थान को प्रभावित करता है।
*संरक्षण स्थिति:*
1. भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I के तहत गंगा डॉल्फिन का शिकार करना प्रतिबंधित है।
2. गंगा डॉल्फिन को IUCN की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त (Endangered) की श्रेणी में रखा गया है।
3. गंगा डॉल्फिन को ‘वन्यजीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन’ (The Convention of International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora- CITES) के परिशिष्ट-I में शामिल किया गया है।
वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर अभिसमय (CMS): परिशिष्ट II (प्रवासी प्रजातियाँ जिन्हें संरक्षण और प्रबंधन की आवश्यकता है या जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से काफी लाभ होगा)।
*संरक्षण के लिये उठाए गए कदम:-*
1. *प्रोजेक्ट डॉल्फिन (Project Dolphin):-* भारतीय प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस-2020 पर दिये गए अपने भाषण में प्रोजेक्ट डॉल्फिन को लॉन्च करने की घोषणा की। यह प्रोजेक्ट टाइगर की तर्ज पर होगा, जिसने बाघों की आबादी बढ़ाने में मदद की।
2. *डॉल्फिन अभयारण्य:-* बिहार के भागलपुर ज़िले में विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना की गई है।
3. *संरक्षण योजना:-* ‘गंगा डॉल्फिन संरक्षण कार्य योजना 2010-2020’ गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के प्रयासों में से एक है, इसके तहत गंगा डॉल्फिन और उनकी आबादी के लिये प्रमुख खतरों के रूप में नदी में यातायात, सिंचाई नहरों और शिकार की कमी आदि की पहचान की गई है।
5. *राष्ट्रीय गंगा डॉल्फिन दिवस:-* राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रतिवर्ष 5 अक्तूबर को गंगा डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
*भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972*
- QUICK LINKS: Aakar IAS MPPSC Mains Quiz
- For Queries/help Contact Us
Comments
Post a Comment